हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीते 24 घंटों के दौरान बादल झमाझम बरसे। धर्मशाला में 142.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उधर, किन्नौर जिले में पोवारी के समीप पहाड़ी से भूस्खलन के कारण मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया।
वहीं निगुलसरी में नेशनल हाईवे पांच पर सफर करना जोखिम भरा बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान गमरूर 53.0, बैजनाथ 36.0, ओलिंडा 32.2,पालमपुर 22.4 व कांगड़ा में 19.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई हिस्सों में 24 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर, सोलन व सिरमौर जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है। 21 जुलाई के लिए बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में गुरुवार दिनभर धुंध छाई रही।
बरसात के दौरान ऊंचे स्थानों पर जाने से करें परहेज
मौसम विभाग के भारी बारिश अलर्ट को देखते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने स्थानीय जनता से आग्रह किया है कि उपमंडल के उच्च स्थानों कमरूनाग व शिकारी देवी मंदिर की तरफ को जाने वाले रास्तों में न जाएं। क्योंकि बरसात के मौसम में वर्षा के कारण भूस्खलन, बिजली का गिरना व खड्डों-नालों में बाढ़ का खतरा रहता हैं। इसके अतिरिक्त उपमंडल में घूमने आ रहे पर्यटक भी मौसम की पूरी जानकारी व होटल आदि में रहने की व्यवस्था उपलब्ध होने पर ही यात्रा करना सुनिश्चित करें। लोग किसी भी आपात स्थिति में दूरभाष नंबर 1077, 100, 112, 108, पुलिस थाना गोहर 01907-250228 तथा उपमंडल कार्यालय गोहर के कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01907-250262 संपर्क कर सकते हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.8, सुंदरनगर 23.2, भुंतर 22.2, कल्पा 13.6, धर्मशाला 18.0, ऊना 20.8, नाहन 23.5, केलांग 12.0, पालमपुर 18.5, सोलन 21.2, मनाली 17.4, कांगड़ा 21.0, मंडी 23.7, बिलासपुर 26.1, हमीरपुर 23.9, चंबा 23.8, डलहौजी 15.4, कुफरी 16.0, कुकुमसेरी 10.4, नारकंडा 14.2, रिकांगपिओ 18.2, धौलाकुआं 26.8, बरठीं 24.5, समदो 16.0, कसौली 19.4, पांवटा साहिब 25.0, देहरा गोपीपुर 26.0, सैंज 22.3, ताबो 12.5 और मशोबरा 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 26.2, सुंदरनगर 34.4, भुंतर 36.2, कल्पा 25.8, धर्मशाला 30.0, ऊना 37.0, नाहन 28.9, सोलन 31.0, मनाली 28.5, कांगड़ा 34.0, मंडी 33.8, बिलासपुर 37.9, हमीरपुर 36.2, चंबा 35.6, डलहौजी 24.9, रिकांगपिओ 32.4, धौलाकुआं 33.1, बरठीं 35.8, कसौली 27.3, ताबो 31.9 और बजौरा में 36.4 डिग्री सेल्सियस दज्र किया गया।
Recommended Posts
- HP Cabinet Decisions: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, एक हजार पदों को भरने की मंजूरी, जानें बड़े फैसले
- Himachal Weather: सावधान रहें लोग! शनिवार के लिए कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट, इतनी सड़कें बंद
- Himachal Cloudburst: राजबन में दो बच्चों के शव मिले, मलाणा टनल से छह किए रेस्क्यू, 46 अभी लापता