सोलन शहर के साथ लगते ओच्छघाट के नांडो गांव में दो नकाबपोशों ने महिला पर जानलेवा हमला किया है। घायल अवस्था में महिला को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन दाखिल करवाया गया है। जहां उसके सिर पर करीब 40 टांके लगे हैं। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर के समीप गोशाला गई थी। इस दौरान गोशाला के समीप झाड़ियों के पीछे दो नकाबपोश युवक छिपे हुए थे।
महिला ने बताया कि जब उसे शक हुआ तो उसने पूछा कि यहां पर कौन है। उसे लगा कि कोई नशेड़ी यहां पर है। महिला का आरोप है कि इस दौरान नकाबपोश सामने आए और उसमें से एक ने उसे पिस्तौल की तरह कुछ दिखाया। वहीं दूसरे ने रॉड से उस पर हमला कर दिया। महिला ने बताया कि वह तब तक उसे मारते रहे जब तक वह नीचे गिर नहीं गई। बीच बचाव में महिला ने कहा कि उसका बेटा पुलिस में है और यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। यह सुनकर दोनों नकाबपोश तुरंत भाग गए। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Recommended Posts
- HP Cabinet Decisions: सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, एक हजार पदों को भरने की मंजूरी, जानें बड़े फैसले
- Himachal Weather: सावधान रहें लोग! शनिवार के लिए कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट, इतनी सड़कें बंद
- Himachal Cloudburst: राजबन में दो बच्चों के शव मिले, मलाणा टनल से छह किए रेस्क्यू, 46 अभी लापता