Himachal Weather : कल से रफ्तार पकड़ेगा मानसून, कुछ क्षेत्रों में बरस रहे मेघ, 29 से भारी बारिश का येलो अलर्ट

WhatsApp Icon Join Sarkari Job Updates Join

हिमाचल में सोमवार से मानसून रफ्तार पकड़ेगा। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में इन दिनों मानसून सक्रिय नहीं है। इस कारण कुछ क्षेत्रों में भी बादल बरसे रहे हैं। रविवार को भी कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई से अधिकांश जगह मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी कई जगह बारिश होने के आसार हैं। सोमवार से प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। 29 जुलाई से दो अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

पूरे प्रदेश में सक्रिय नहीं हुआ मानसून


शनिवार को राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई। धौलाकुआं, नाहन, हमीरपुर के कुछ इलाकों और धर्मशाला में बादल झमाझम बरसे। शनिवार को धौलाकुआं में 69, नाहन में 36, धर्मशाला में 20 और शिमला-कांगड़ा में एक-एक मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर बाद शहर में हल्की बारिश हुई। शुक्रवार रात को धौलाकुआं में 54, पालमपुर में 32, पांवटा साहिब में 31, सुंदरनगर में 26, मंडी में 8 और धर्मशाला में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश के सभी क्षेत्रों में इन दिनों मानसून सक्रिय नहीं है। इस कारण कुछ क्षेत्रों में भी बादल बरसे रहे हैं। रविवार को भी कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है। 29 जुलाई से अधिकांश जगह मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। उधर, शुक्रवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 18.6, कल्पा में 17.2, धर्मशाला में 20.9, ऊना में 25.6, नाहन में 25.4, केलांग में 16.5, सोलन में 23.0, मनाली में 20.7, कांगड़ा में 24.0, मंडी में 25.1, बिलासपुर में 26.1, हमीरपुर में 26.5 और चंबा में 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

क्षेत्रअधिकतम पारा
ऊना   36.6
बिलासपुर34.9
हमीरपुर33.8
मंडी36.5
चंबा34.7
सोलन30.0
धर्मशाला29.0
मनाली29.0 
शिमला24.6
WhatsApp Icon Join Sarkari Job Updates Join

Leave a Comment