HP Police Constable Suspended: विदेशी महिला के साथ कांस्टेबल ने वर्दी में बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो निलंबित

Picture of Aakash Guleria

Aakash Guleria

Modified: July 30, 2024

सिरमौर पुलिस के एक कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के साथ लाइव वीडियो साझा की। इस दौरान कांस्टेबल विदेशी महिला के साथ कथित आपत्तिजनक इशारों में बातचीत करते हुए बताया जा रहा है। वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी आया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल ने वर्दी में सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के साथ वीडियो साझा किया। जांच के बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस के ही एक अन्य हेड कांस्टेबल ने भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वीडियो साझा की थी। हेड कांस्टेबल ने अपने अधिकारियों पर ही आरोप लगाए थे। बाद में विभागीय कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया था।

Picture of Aakash Guleria

Aakash Guleria